12:46 PM, 30-Dec-2020
इस साल फैसला हो जाए तो अच्छा हैः किसान
बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन कर रहे फरीदकोट (पंजाब) के जिला प्रधान बिंदर सिंह गोले वाला ने कहा कि आज दो बजे बैठक होंगी। इस बैठक से हमें तो ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन इस साल इस कानून पर फैसला हो जाए तो ये हमारे और सरकार के लिए अच्छा होगा। जब कानून रद्द होगा हम तभी यहां से जाएंगे वरना नए साल पर भी यही रहेंगे।