- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Create Creative Homemade Gifts For Personal Touch, From Glitter Treat Boxes To Treat Bags And Special Candles Will Also Make These Days Memorable
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वर्षा एम, नोएडा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक



वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए मार्केट से महंगे उपहार लेने के बजाय कुछ क्रिएटिव गिफ्ट्स घर में ही बनाए जा सकते हैं। उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए इन्हें तैयार करें। इसे बनाने में समय भी कम लगता है।
1. हार्ट डिश
मैरिड कपल्स के लिए बेहद खास गिफ्ट हो सकता है। घर में हार्ट शेप की बेकिंग डिश हो तो उसे साफ करके पेंट कर लें। अब इसके बीच में अपने बच्चों के फिंगर प्रिंट्स लेकर हार्ट शेप बना दें। ये छोटे पेंटेड हार्ट जैसे दिखाई देंगे। दो अलग रंगों में ऐसी दो हार्ट डिश तैयार की जा सकती हैं।



2. ट्रीट बैग्स
थोड़ा क्रिएटिव होना चाहते हैं तो गमी वर्म कैंडी और कॉइन चॉकलेट्स का एक ट्रांसपरेंट बैग बना लें। इसके साथ प्लास्टिक का पैन अंदर रख सकते हैं। इसे रंग-बिरंगी रिबन से बांधकर डिजाइनर लुक दिया जा सकता है।



3. ग्लिटर ट्रीट बॉक्स
कार्ड बोर्ड पेपर से एक हार्ट शेप बॉक्स तैयार करें। अब पूरे बॉक्स पर गोल्डन ग्लिटर लगा दें। बॉक्स के अंदर चॉकलेट्स और पर्सनल मैसेज चिट्स रखी जा सकती हैं। बॉक्स को लिविंग रूम की सेंटर टेबल पर सजाकर रख दें।
4. हार्ट फ्लॉवर बुके
ऑरिगेमी तकनीक का इस्तेमाल कर एक दर्जन हार्ट शेप फ्लॉवर्स तैयार करें। अब इन्हें एक वाज़ में सजा दें। यह बुके वैलेंटाइन डे के बाद भी नया ही बना रहेगा। रंग-बिरंगे ढेर सारे दिल वाले फूल घर के किसी भी कोने में सजाकर रखे जा सकते हैं।



5. कॉफी मग मिक्सर
वैलेंटाइन डे की खास कॉफी के लिए खास मिक्स तैयार किए जा सकते हैं। इन्हें चम्मच में भरकर, सजाकर और पैक कर रखा जा सकता है। प्लास्टिक या सिल्वर की चम्मच लेकर उसमें मेल्टेड चॉकलेट भरें। फ्लेवर के लिए इसे मिनी चॉकलेट चिप्स, नट्स या पिपरमिंट से गार्निश करें। अब ट्रांसपरेंट प्लास्टिक से रैप कर रिबन से बांध दें। इस तरह चार या पांच मिक्सर्स बनाकर एक ट्रे में सजाकर फ्रिज में स्टोर कर लें।5.
6. कैंडी हगर्स
बाजार से कार्ड खरीदकर लाने के बजाय घर पर ही रंगीन कार्ड बोर्ड पेपर से इस तरह के कैंडी हगर्स तैयार किए जा सकते हैं। टेडी बेयर या रैबिट या कैट के शेप में किसी भी रंग के पेपर को ऐसे काटें कि उसके हाथ आगे की तरफ फोल्ड किए जा सकें। अब कैंडी को सिल्वर पेपर से रैप करें।